अभी अभी

इमरान खान की बीवी और बीबीसी की पूर्व प्रेजेंटर फर्ज़ी पत्रकार निकलीं



तो कुल जमा खबर ये मिल रही है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की ताज़ातरीन बेगम साहिबा रेहम खान ने बीबीसी वालों से ही झूठ बोला और फर्ज़ीवाड़ा किया... अब बेचारे बीबीसी वालों ने जांच तब शुरु की जब बेगम साहिबा उन्हें बेवकूफ बना गयीं... रेहम खान की पत्रकारिता की डिग्री फर्ज़ी निकली है... उन्होंने जिस कॉलेज से पत्रकारिता की डिग्री हासिल करने का दावा किया था दरअसल उस कॉलेज ने इससे साफ इंकार कर दिया है कि ऐसा कोई कोर्स वो कराते भी हैं... यही नहीं कॉलेज ने तो इस बात से भी इंकार कर दिया है कि उनके यहां पत्रकारिता भी पढ़ाई जाती है... इमरान खान की बेगम साहिबा ने अपनी वेबसाइट के साथ-साथ बीबीसी को जो दस्तावेज़ दिए थे उनमें कहा गया था कि Broadcast Journalism में पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स North Lindsay [sic] College, Scunthorpe, Lincolnshire से किया है... अब जब जांच की गयी तो पता चला कि कॉलेज में इस कोर्स की तो छोड़िए पत्रकारिता की पढ़ाई ही नहीं होती है... वैसे इन मोहतरमा का इतिहास भी इमरान खान से कम नहीं है... मैडम अपने पहले पति पर जो कि ब्रिटेन के जाने माने डॉक्टर हैं उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं... इमरान खान की दूसरी पत्नी जेमिमा ने दो बेटे हैं... पहली पत्नी सीता व्हाइट से एक बेटी है... इधर रेहम खान की पहली शादी से तीन बच्चे हैं...

No comments