हो चचा... ई एंटी करप्शन हेल्पलाइन वाला कॉल सेंटर मा नौकरी कइसे मिलेगा ?
और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च की.. रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों को इस बात की टेंशन हो गयी कि... अमां यार पहले ही कम थे खाने वाले... जो कि एक और डिपार्टमेंट बना दिया... साला उधर भी हिस्सा पहुंचाना पड़ेगा... अपना परसेंटेज तो और कम हो जाएगा... अब बंदा खाएगा क्या.. और बांटेगा क्या... हो चचा... ई एंटी करप्शन हेल्पलाइन वाला जौन कॉल सेंटर है.. ओमे नौकरी कइसे मिलेगा.. कोउनो आइडिया है का...
No comments