अभी अभी

लालू का उत्तराधिकारी घोषित करना और लालू के बेटों का बर्थ सर्टिफिकेट ढूंढना


और लालू प्रसाद यादव के इतना कहते ही कि उनका बेटा ही उनका उत्तराधिकारी होगा... तेज प्रताप और तेजस्वी अपना-अपना बर्थ सर्टिफिकेट ढूंढ रहे हैं... कि कहीं बाद में कुछो गड़बड़ा ना जाए... और खबर तो ये भी आई है कि अपने पापा जी के ऐलान के साथ ही पप्पू यादव के समर्थकों के साथ तेज प्रताप यादव ने हाथापाई भी कर ली... हो चचा... काहे बेकार में अपना बिटवा के राजनीति में एंटर करावत हउव्वा... वंशवाद पर भाषण देवे वाला.. सब नेतवन के बिटवा उत्तराधिकारी हउव्वे...

No comments