अभी अभी

जब रंगा सियार आम आदमी पार्टी बना ले





और एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रायता फैला दिया... दो तस्वीरें लगायी हैं... जो उस जगह की हैं.. जहां माननीय केजरीवाल जी एंटी करप्शन हेल्पलाइन को लॉन्च कर रहे थे... एक लाख बार कह चुके हैं कि वो आम आदमी हैं... पार्टी का नाम भी आम आदमी पार्टी है... दिल्ली से वीआईपी और वीवीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा भी कर रहे हैं.. लेकिन जब लोग केजरीवाल जी के इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे तो... बेचारे परेशान हो गए... यहां तो वीवीआईपी एंट्री का बोर्ड लगा था... उन्हें समझ नहीं आया कि बेचारे वो आम हैं या फिर... बाकी आप खुद समझ जाइए...

No comments