सैलरी का महीनों नहीं आना और पत्रकार का मर जाना - 2
सहारा के न्यूज चैनल 'समय' उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत अमित पांडेय जिनकी असमय मौत ने सारे मीडियाकर्मियों को हिला दिया है.. उनके बारे में अगर आपके पास कोई जानकारी हो... उनके घर परिवार के बारे में खबर हो... किसी के पास उनके परिवार से कॉन्टैक्ट करने का कोई फोन नंबर हो तो ज़रूर बताएं... अभी तक जिन लोगों से मेरी बात हुई है.. उनके मुताबिक सहारा न्यूज के सैकड़ों लोगों की सैलरी पिछले कई महीनों से नहीं आयी है... अमित को टाइफाइड हो गया था... कुछ दिन दिल्ली में भी इलाज चला और बाद में लखनऊ में भी इलाज हुआ...कई लोगों का कहना है कि उनकी मौत भूख से नहीं हुई... लेकिन साथ ही ये भी कहना है कि अगर पैसे होते तो शायद इलाज ढंग से हो पाता... और शायद उनकी असमय मौत नहीं होती... आखिरी वक्त में मल्टीपल ऑर्गन्स का फेल होना ही मौत की वजह बना... अगर किसी के पास उनके परिवार से कॉन्टैक्ट का कोई ज़रिया हो तो ज़रूर बताएं... जितनी भी मदद हमारी पत्रकार बिरादरी से हो पाएगी.. वो हम उनके परिवार के लिए करने की कोशिश में हैं..
No comments