अभी अभी

TRP और टेंशन


दिन में टेंशन
रात में टेंशन
जागते हुए टेंशन
सोते हुए टेंशन

क्या बनाउं..
क्या दिखाउं...
क्या करूं
की टीआरपी आए...

टीआरीपी पागल बना देगी
टीआरपी बुड्ढा बना देगी
टीआरीपी दिमाग का दिवाला
निकाल देगी

टीवी का कौन सा दैत्य निकालूं
टीवी पर कौन सा विनाश फैलाउं
टीवी पर लोगों को कैसे डराउं


अब हर बुधवार खुद डरता हूं
टीआरीपी के टेंशन में रहता हूं
सर मेरा शो उपर..
सर उसका शो नीचे..
यही सुनता रहता हूं...


क्या करें इस टीआरपी का
क्या करें इस टीवी का
ये सुरसा है...
लेकिन हनुमान कहां से लाएं...

©Alok Ranjan

4 comments:

  1. आप खुद हनुमान है सर .. चिन्ता काहे

    ReplyDelete
  2. अपने प्रोग्राम में आगे या पीछे १५ मिनिट का स्लॉट निर्मल बाबा का चिपका दो कृपा आनी शुरू हो जायेगी....

    ReplyDelete