आओ कुछ अच्छा करते हैं
आओ कुछ अच्छा करते हैं
रूठों को मनाते हैं
रोतों को हंसाते हैं
यारों दोस्तों के साथ महफिलें सजाते हैं
आओ कुछ अच्छा करते हैं
बुरे के साथ अच्छा बन जाते हैं
दुखों को दहलीज़ के बाहर छोड़ आते हैं
अपनों की खुशी की वजह बन जाते हैं
आओ कुछ अच्छा करते हैं
फेसबुकिए नहीं हाड़-मांस वाले दोस्त बनाते
हैं
मोबाइल छोड़ घरवालों के साथ कुछ वक्त बिताते हैं
वर्चुअल नहीं अपनी वाली दुनिया में जीते हैं
आओ कुछ अच्छा करते हैं
©Alok Ranjan
No comments