अरविंद केजरीवाल का 3-C वाला फॉर्मूला उन्हीं पर कैसे पड़ रहा है भारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय #अरविंदकेजरीवाल जी ने सत्ता संभालने से पहले एक फॉर्मूला दिया था.. तीन C वाला.. माने करप्ट लोग नहीं रखेंगे.... कैरेक्टरलेस लोग नहीं रखेंगे... और क्रिमिनल नहीं रखेंगे... और फिलहाल तो इस फॉर्मूले की धज्जियां उड़ती नज़र आ रही हैं... और शायद इसीलिए केजरीवाल के सामने अब ट्रिपल टेंशन आ गई है...
#अरविंद जी की पहली टेंशन हैं... पहला C यानि करप्ट लोग... उनके कानून मंत्री#जितेंद्रतोमर... कानून की उनकी फर्ज़ी डिग्री पर कल #दिल्ली #हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है... और आज से ही उनके विरोधी घेरेबंदी में लग चुके हैं... नेता विपक्ष #विजेंद्रगुप्ता ने इस मामले पर एलजी नजीब जंग से मुलाकात की और नजीब जंग ने साफ कहा कि वो इस मामले में सीएम केजरीवाल को जवाब तलब करेंगे... कल हाईकोर्ट इस पर क्या कदम उठाता है... उसके बाद अरविंद जी की टेंशन और ज्यादा बढ़ जाएगी...
अरविंद जी की परेशानी यहीं पर कम नहीं होती... दूसरी टेंशन यानि दूसरा C है... कैरेक्टरलेस लोग... कवि कुमार... यानि #कुमारविश्वास जी के चरित्र का हनन हो रहा है... और कवि कुमार अमेरिका निकल लिए हैं... और इधर दिल्ली में परेशानी का ऐसा बीज बो गए हैं.. कि ये बवाल केजरीवाल जी.. और उनकी पार्टी आप के संभाले नहीं संभल रहा... महिला आयोग से कन्नी काटना कुमार विश्वास और केजरीवाल जी के लिए मुसीबत बन गया है.. अब शिकायत पुलिस कमिश्नर और गवर्नर तक जा पहुंची है...महिला आयोग ने ये भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल काम में अड़ंगा डाल रहे हैं....
रही सही कसर तीसरे C यानि क्रमिनल लोगों ने पूरी कर दी है.. कुख्यात गैंगस्टर#नीरजबवाना को शरण देने और प्लॉट में एके सैंतालिस राइफल छिपाने के आरोपी पूर्व एमएलए #रामबीरशौकीन फरार हैं... गैरज़मानती वारंट के बावजूद वो स्पेशल सेल के सामने पेश नहीं हुए हैं... और दिल्ली पुलिस ने रामबीर शौकीन को भगोड़ा घोषित करने का पूरा इंत़ाम कर लिया है... बाकायदा कोर्ट में इसके लिए अर्ज़ी दायर की जा चुकी है...पुलिस ने कमरुद्दीन नगर के उनके ऑफिस, घर और ससुराल में नोटिस भी चस्पा कर दिया है, यही नहीं कुछ और जानकारियां भी मिली हैं... आपको बता दें कि रामबीर शौकीन गैगस्टर नीरज बवाना के मामा श्री हैं...
No comments