अभी अभी

सुप्रीम कोर्ट के कानूनची ध्यान दें पार्ट - 2


ये तस्वीर ठीक सुप्रीम कोर्ट के मेन गेट के बाहर की है... बड़ा सा बोर्ड लगा है.. जिस पर लिखा है... NO STOPPING NO PARKING.. पूरी सड़क पर दो-तीन जगहों पर ऐसे बोर्ड लगें हैं.. हिंदी में इसका मतलब होता है... यहां पर गाड़ी पार्क ना करें.. और ना ही खड़ी करें... चूंकि सड़क यहां पर पतली है... और आगे वाली रेड लाइट भी करीब 130 सेकेंड की होती है.. तो जाम बहुत जल्दी लग जाता है... लेकिन सोमवार से शुक्रवार.. आप जब भी इस सड़क से गुज़रेंगे तो आपको बोर्ड के सामने कानून को ठेंगा दिखाती ऐसी ही गाड़ियां नज़र आएंगी... और जहां तक मुझे लगता है.. यहां पर खड़ी होने वाली करीब-करीब सारी गाड़ियां वकीलों और सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले लोगों की हो सकती हैं...

No comments