अभी अभी

नेपाल के साथ-साथ ज़रा बिहार को भी मदद कर दीजिए


‪#‎भूकंप‬ में मरने वालों की संख्या ‪#‎नेपाल‬ में लगातार बढ़ती जा रही है... करीब 2500 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है... भारत का भी सारा ध्यान #नेपाल को मदद पहुंचाने में है... ‪#‎भारत‬ के लोग भी सरकार की इस कोशिश की तारीफ कर रहे हैं.. हमें गर्व है कि हमारे देश और सरकार ने इतनी तेज़ी दिखायी... नेपाल को हर मुमकिन मदद पहुंचायी... और ये मदद लगातार जारी है... केंद्र सरकार का पूरा अमला दिन-रात एक करके मदद पहुंचाने में लगा हुआ है... लेकिन इस बीच गौर करने वाली बात ये भी है कि.. नेपाल के बाद ‪#‎बिहार‬ में भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही मचायी है... 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है... ‪#‎मुख्यमंत्री‬ ‪#‎नीतीश‬ कुुमार मुआवज़े का ऐलान भी कर चुके हैं.. लेकिन मेरी वहां कई लोगों से बात हुई... उनके मुताबिक राहत कार्य में बेहद ढिलाई बरती जा रही है... शायद इसकी वजह बिहार को मिल रही कम मीडिया कवरेज है... नेपाल में भले ही ज़बरदस्त तबाही मची है... लेकिन बिहार की बर्बादी को भी कम करके नहीं आंका जाना चाहिए... तीन दिन पहले ही तूफान भी करीब 50 लोगों की जान ले चुका है... और करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो चुका है... रही सही कसर भूकंप ने पूरी कर दी है... इसलिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह है कि वो बिहार के राहत कार्यों पर भी उतनी ही तेज़ी दिखाएं जितना नेपाल के लिए दिखायी जा रही है...

No comments